Garhwal Ramlila most popular song
Ye song v Ramlila me char chand lga deta hai.
-:-लक्ष्मण का क्रोधित होकर उठना लक्ष्मण गाना-:-
कुछ करो होश से बात राजा जनक,
ऐसी बातें बनाना मुनासिब नहीं।
इस तरह से हतक करनी हर एक की,
सबको कायर बनाना मुनासिब नहीं।
क्षत्रिया वंश का हो गया खात्मा,
ये जवां पर भी लाना मुनासिब नहीं।
कर लिया फैसला घर में ही बैठ कर,
ऐसी सेखी जताना मुनासिब नहीं।
यों बुला करके घर में हर एक को,
ऐसी त्योरी चढ़ाना मुनासिब नहीं।
क्या करूँ बड़े भाई की आज्ञा बिना,
हाथ मुझको उठाना मुनासिब नहीं।
Saurabh rawat
Writer
गढ़वाल की परम्पराओं या इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये
Ye song v Ramlila me char chand lga deta hai.
-:-लक्ष्मण का क्रोधित होकर उठना लक्ष्मण गाना-:-
कुछ करो होश से बात राजा जनक,
ऐसी बातें बनाना मुनासिब नहीं।
इस तरह से हतक करनी हर एक की,
सबको कायर बनाना मुनासिब नहीं।
क्षत्रिया वंश का हो गया खात्मा,
ये जवां पर भी लाना मुनासिब नहीं।
कर लिया फैसला घर में ही बैठ कर,
ऐसी सेखी जताना मुनासिब नहीं।
यों बुला करके घर में हर एक को,
ऐसी त्योरी चढ़ाना मुनासिब नहीं।
क्या करूँ बड़े भाई की आज्ञा बिना,
हाथ मुझको उठाना मुनासिब नहीं।
Saurabh rawat
Writer
गढ़वाल की परम्पराओं या इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये
Comments
Post a Comment